Delve into the poignant Irshad Kamil’s Aasan Nahin Yahan lyrics from the movie ‘Aashiqui 2,’ sung by Arijit Singh and composed by Jeet Gangulli. With heartfelt words by Irshad Kamil, the song paints a vivid picture of the trials and tribulations of love. It expresses the hardships of being in love, the obstacles in the path of lovers, and the deep emotional pain that comes with it. ‘Aasan Nahi Yahan’ beautifully captures the bittersweet essence of love and its emotional complexities.
आसान नहीं यहाँ हिन्दी में
आसान नहीं यहाँ आशिक़ हो जाना
पलकों पे काँटों को सजाना
आशिक़ को मिलती है ग़म की सौगातें
सबको ना मिलता ये ख़जाना
बातों से आगे, वादों से आगे
देखो ज़रा तुम कभी
ये तो है शोला, ये है चिंगारी
ये है जवां आग भी
जिस्मों के पीछे भागे हो फिरते
उतरो कभी रूह में
होता क्या आशिक़, क्या आशिक़ी है
होगी ख़बर तब तुम्हें