Song: Aaj Jane Ki Zid Na Karo
Singer: Farida Khanum
Lyrics/ Poetry: Fayyaz Hashmi
Composer: Sohail Rana
Aaj Jaane Ki Zid Na Karo Lyrics was written by the Pakistani poet Fayyaz Hashmi, and its music was composed by Sohail Rana, a renowned composer from Pakistan. The song was first performed by the singer Habib Wali Muhammad in the Pakistani film “Baadal Aur Bijli” (1973). Subsequently, the famous Ghazal singer Farida Khanum also frequently performed this song on television and at public music events. It has also been sung by well-known Indian playback singers such as Lata Mangeshkar and Arijit Singh.
आज जाने की ज़िद न करो हिन्दी में
आज जाने की ज़िद न करो
यूँही पहलू में बैठे रहो
हाय, मर जायेंगे
हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया न करो
तुम ही सोचो ज़रा, क्यों न रोकें तुम्हें?
जान जाती है जब उठ के जाते हो तुम
तुमको अपनी क़सम जान-ए-जाँ
बात इतनी मेरी मान लो
आज जाने की …
वक़्त की क़ैद में ज़िंदगी है मगर
चंद घड़ियाँ यही हैं जो आज़ाद हैं
इनको खोकर कहीं, जान-ए-जाँ
उम्र भर न तरसते रहो
आज जाने की …
कितना मासूम रंगीन है ये समा
हुस्न और इश्क़ की आज में राज है
कल की किसको खबर जान-ए-जाँ
रोक लो आज की रात को
आज जाने की …