Song: Nainowale Ne – नैनोवाले ने
Movie: Padmaavat
Singer: Neeti Mohan
Lyrics: Siddharth-Garima
Music: Sanjay Leela Bhansali
Nainowale Ne Lyrics from the movie Padmaavat, sung by Neeti Mohan, features enchanting lyrics by Siddharth-Garima and is composed by the talented Sanjay Leela Bhansali. The song’s mesmerizing charm truly comes to life through its captivating melody.
नैनोंवाले ने हिन्दी में
नैनोंवाले ने छेड़ा मन का प्याला
छल्काई मधुशाला
मेरा चैन रेन नैन अपने साथ ले गया
नैनोंवाले ने अहहा..
नैनोंवाले ने
नैनोंवाले ने छेड़ा मन का प्याला
छल्काई मधुशाला
मेरा चैन रैन नैन अपने साथ ले गया
पग पग डोलूं रे.. हो..
पग पग डोलूं रे डगमग सी मैं चलती हूँ
जगमग लौ सी जलती
तेरे नैनों की कैसी मदीरा
थर्र थर्र कांपू रे
तेरे पीर से छिपती
चन्दन पे नाग सी लपटी
मैं बेहोश तू नशा
ऐसी मोह की दशा
मेरे चैन रेन नैन अपने साथ ले गया
नैनोंवाले ने अहहा..
नैनोंवाले ने
नैनोंवाले ने छेड़ा मन का प्याला
छल्काई मधुशाला
मेरा चैन रैन नैन अपने साथ ले गया