“Kitne Aish Se Rehte Honge” Is Like All Other Poetry Of Jaun Eliya, Which Is One Of The Best JAUN ELIA SAD GHAZAL For The Thought Behind Is Presented Such Beautifully And Uniquely. This Famous Sarcastic Shayari In Hindi Leaves No Margin For WOWs Where Each Misra Is A Bang And Each Sher Is A Bomb.No Wonder Jaun Eliya Is One Of The Most Famous Shayars Of All Time And His Shayari Is The Most Famous Shayaris Of All Time
कितने ऐश से रहते होंगे हिन्दी में
कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे
शाम हुए ख़ुश-बाश यहाँ के मेरे पास आ जाते हैं
मेरे बुझने का नज़्ज़ारा करने आ जाते होंगे
वो जो न आने वाला है ना उस से मुझ को मतलब था
आने वालों से क्या मतलब आते हैं आते होंगे
उस की याद की बाद-ए-सबा में और तो क्या होता होगा
यूँही मेरे बाल हैं बिखरे और बिखर जाते होंगे
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे
मेरा साँस उखड़ते ही सब बैन करेंगे रोएँगे
या’नी मेरे बा’द भी या’नी साँस लिए जाते होंगे