Dagh Dehlvi’s Famous Ghazal – Aapka Aibaar Kaun Kare
Aapka Aibaar Kaun Kare
Explore the profound verses of Dagh Dehlvi’s Famous Ghazal – Aapka Aibaar Kaun Kare, as he masterfully conveys the essence of love, longing, and introspection. His poetry skillfully navigates the intricate complexities of desire, waiting, and the enduring passion of the heart. Allow his words to ignite your emotions and lead you through a journey of poetic brilliance.
आप का ए’तिबार कौन करे हिन्दी में
आप का ए’तिबार कौन करे
रोज़ का इंतिज़ार कौन करे
ज़िक्र-ए-मेहर-ओ-वफ़ा तो हम करते
पर तुम्हें शर्मसार कौन करे
हो जो उस चश्म-ए-मस्त से बे-ख़ुद
फिर उसे होशियार कौन करे
तुम तो हो जान इक ज़माने की
जान तुम पर निसार कौन करे
आफ़त-ए-रोज़गार जब तुम हो
शिकवा-ए-रोज़गार कौन करे
अपनी तस्बीह रहने दे ज़ाहिद
दाना दाना शुमार कौन करे
हिज्र में ज़हर खा के मर जाऊँ
मौत का इंतिज़ार कौन करे
आँख है तर्क-ए-ज़ुल्फ़ है सय्याद
देखें दिल का शिकार कौन करे
वा’दा करते नहीं ये कहते हैं
तुझ को उम्मीद-वार कौन करे
‘दाग़’ की शक्ल देख कर बोले
ऐसी सूरत को प्यार कौन करे